शनिवार, 28 जनवरी 2012

आँखें दिल का आइना है

आँखें दिल का आइना है
मुस्कान दिल का गहना है
संगीत दिल की झंकार है
महोब्बत हर दिल का सपना है
चेहरा दिल का दर्पण है
धड़कन दिल का तराना
अंशु दिल का दर्द है
गम तो है आना जाना
जीवन चार दिनों का मेला है
क्यों पल पल रोना है
हर दिल में खुशियाँ भर
कर दो हर पल सपन सलोना 

मेहनत

मेहनत करने वाले ही विकास करते हैं 
सफल वे ही होते हैं जो प्रयास करते हैं
हाथ पर हाथ धरकर बैठने वाले सिर्फ 
औरों की सफलता का आभास करते हैं 

जीवन इक बाजी है

जीवन इक बाजी है ।
बाजियां जीती भी जाती है ।
बाजियां हरी भी जाती है ।
द्रोपदी जैसी सतियाँ 
बाजियों मैं वारी भी जाती है 
यहाँ बेउसूल बाजीयां 
हर रोज लगती है 
महाभारत हर घर मैं 
रोज दुहराई जाती है