प्यार की डगर छूट न जाए,
सांसो की डोर टूट न जाए,
आओ हम जाग जाएँ
दिन ढल न जाए,
समय निकल न जाए
आओ हम जाग जाएँ
लुटेरे लंगर लूट न ले जाए,
दुश्मन पीठ मे छुरा घोंप न जाए
आओ हम जाग जाएँ
फूल कुम्ह्ला न जाए
चाँद धुंधला न जाए
आओ हम जाग जाएँ
गंगा का पानी गंदला न जाए,
द्वारिका समुद्र में डूब न जाए
आओ हम जाग जाएँ
नदियोँ में पानी सूख न जाए
रेगिस्तान आगे बढ न जाए
आओ हम जाग जाएँ
सफेद कुर्ते पर दाग लग न जाए
खाखी वर्दी का रंग उड़ न जाए
आओ हम जाग जाएँ
सांसो की डोर टूट न जाए,
आओ हम जाग जाएँ
दिन ढल न जाए,
समय निकल न जाए
आओ हम जाग जाएँ
लुटेरे लंगर लूट न ले जाए,
दुश्मन पीठ मे छुरा घोंप न जाए
आओ हम जाग जाएँ
फूल कुम्ह्ला न जाए
चाँद धुंधला न जाए
आओ हम जाग जाएँ
गंगा का पानी गंदला न जाए,
द्वारिका समुद्र में डूब न जाए
आओ हम जाग जाएँ
नदियोँ में पानी सूख न जाए
रेगिस्तान आगे बढ न जाए
आओ हम जाग जाएँ
सफेद कुर्ते पर दाग लग न जाए
खाखी वर्दी का रंग उड़ न जाए
आओ हम जाग जाएँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें