ह्में भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहिये,
ह्में भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहिये,नेताओं की मिठी बोली के बजाय कानून का रखवाला चाहिये.
बढ़्ती हुई असहाय अव्यवस्था, अब तो कोई उपाय चाहिये |
फिर भी ह्में भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहिये,
अपना काम पड़े तो देना, टेबल के नीचे से लेना
बताओ कैसे चलेगी दुनिया, यदि चले न लेना-देना |
फिर भी ह्में भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहिये,
सुबह-शाम भ्रष्टाचार का रोएँ रोना, वोटिग़ के दिन सोना,
भूल से वोट देने जाएँ तो जात-पाँत, क्षेत्रवाद में डूबोना |
फिर भी ह्में भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहिये,
पुलिस और ट्रेफिक को दे गाली, प्रशासन को सुनाएँ कहानी ,
खुद के लाड्ले कानून से करें खिलवाड़ तो बच्चों की नादानी |
फिर भी ह्में भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहिये,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें