बाबा ने किया अनशन,
अम्मा (सोनिया)रह गई सन्न।
पप्पू से कहा लगाके मन,
देख बेटा तेरे बाप-दादा का है वो धन।
योगी की जिद पर लिख दिया परचा,
तो आम आदमी की जुंबां पर होगी चरचा।
सिब्बल से बोली बाबा को बातों में उलझाओ,
प्रणव से बोली तुम भी कुछ हल सुझाओ।
प्रणव बोले
अम्मा रात को घिर आने दो।
हमारी खाखी को डण्डे बरसाने दो।
अभी तो बाबा को करने दो रामलीला,
रात को हमारी पुलिस करेगी रासलीला।
बहुत समय है होने को भोर,
रात-रात में थमा देंगें शोर।
रामदेवजी को दे देंगें देश निकाला,
उसको नसीब नहीं होगा निवाला।
अम्मा (सोनिया)रह गई सन्न।
पप्पू से कहा लगाके मन,
देख बेटा तेरे बाप-दादा का है वो धन।
योगी की जिद पर लिख दिया परचा,
तो आम आदमी की जुंबां पर होगी चरचा।
सिब्बल से बोली बाबा को बातों में उलझाओ,
प्रणव से बोली तुम भी कुछ हल सुझाओ।
प्रणव बोले
अम्मा रात को घिर आने दो।
हमारी खाखी को डण्डे बरसाने दो।
अभी तो बाबा को करने दो रामलीला,
रात को हमारी पुलिस करेगी रासलीला।
बहुत समय है होने को भोर,
रात-रात में थमा देंगें शोर।
रामदेवजी को दे देंगें देश निकाला,
उसको नसीब नहीं होगा निवाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें