रविवार, 18 अप्रैल 2021

दिल का दर्द

कोई एक कागज कलम दे दो, 
दिल का दर्द उतारना है, 
उसकी एक तस्वीर भी ला दो, 
उसके वादे गिनवाना है ,
उसकी मुस्कराहट भी याद दिला दो, 
आज हमें भी मुस्कुराना है ,
कोई वो दौर फिर से वापस ला दो, 
एक बार फिर उसे आजमाना है, 
इस बार वो नहीं , 
हमें उनको तनहा छोड़के जाना है....!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें