मेरा अक्स आँखों में कोई देख लेगा
पलकों में छुपा लो कोई देख लेगा
झील सी गहराई है मुझे डूब जाने दो
किनारे पर रहूँगा तो कोई देख लेगा
इसी राह से मैं आऊँगा तेरे अंजुमन में
दूसरी राह से आया तो कोई देख लेगा
बन के काजल आँखों में बस जाने दो
चिलमन न गिराया तो कोई देख लेगा
बिखरें तो शायर बस मुस्कान के मोती
मुझे तेरे अश्कों ने रुलाया तो कोई देख लेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें